झाड़ू सुबह में कब लगाएं जिससे घर में धन की वर्षा हो झाड़ू लगाने का शुभ मुहूर्त क्या है - A2zvashikaranmantra World Famous Vashikaran Mantra Expert india 2019

Breaking

Monday, September 10, 2018

झाड़ू सुबह में कब लगाएं जिससे घर में धन की वर्षा हो झाड़ू लगाने का शुभ मुहूर्त क्या है

 ये हैं झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के 10 नियम...

 प्राचीन परंपराओं को मानने वाले लोग आज भी झाड़ू पर पैर लगने के बाद उसे प्रणाम करते हैं क्योंकि झाड़ू को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। विद्वानों के अनुसार झाड़ू पर पैर लगने से महालक्ष्मी का अनादर होता है। झाड़ू घर का कचरा बाहर करती है और कचरे को दरिद्रता का प्रतीक माना जाता है। जिस घर में पूरी साफ-सफाई रहती है वहां धन, संपत्ति और सुख-शांति रहती है। इसके विपरित जहां गंदगी रहती है वहां दरिद्रता का वास होता है। ऐसे घरों में रहने वाले सभी सदस्यों को कई प्रकार की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी कारण घर को पूरी तरह साफ  रखने पर जोर दिया जाता है ताकि घर की दरिद्रता दूर हो सके और महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सके।

घर से दरिद्रता रूपी कचरे को दूर करके झाड़ू यानि महालक्ष्मी हमें धन-धान्य, सुख-संपत्ति प्रदान करती है। जब घर में झाड़ू का कार्य न हो तब उसे ऐसे स्थान पर रखा जाता है जहां किसी की नजर न पड़े। इसके अलावा झाड़ू को अलग रखने से उस पर किसी का पैर नहीं लगेगा जिससे देवी महालक्ष्मी का निरादर नहीं होगा। यदि भुलवश झाड़ू को पैर लग जाए तो महालक्ष्मी से क्षमा की प्रार्थना कर लेना चाहिए।

ये हैं झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के 10 नियम





  • घर में आपने अकसर ही मम्‍मी या फिर बड़े-बूढ़ों के से सुना होगा कि झाड़ू को उल्‍टा मत रखो क्योंकि यह बुरा होता है या फिर झाड़ू पर पैर मत मारो लक्ष्‍मी मां नाराज हो जाएंगी वगैरह. वास्‍तु में घर की हर चीज का बहुत महत्‍व होता है. झाड़ू से जुड़ी और भी कई बातें हैं जो आप नहीं जानते होंगे.
  • ये हैं झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के 10 नियम...
    1.
    पौराणिक ग्रंथों में कहा गया है कि अंधेरा होने के बाद घर में झाड़ू लगाना अशुभ होता है.
  • ये हैं झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के 10 नियम...

    2. जब परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर जाए तो तुरंत झाड़ू लगाना भी अशुभ होता है.  उनके जाने के बाद 1 या 2 घंटे बाद ही सफाई करें.
  • ये हैं झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के 10 नियम...
    3. झाड़ू पर पैर नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्‍मी मां रुष्‍ट हो जाती हैं.
  • ये हैं झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के 10 नियम...
    4. कभी भी घर में उलटा झाड़ू नहीं रखना चाहिए. कहते हैं इससे घर में कलह बढ़ती है.
  • ये हैं झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के 10 नियम...
    5. झाड़ू को कभी भी घर से बाहर या फिर छत पर नहीं रखना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में चोरी होने का भय उत्पन्न होता है. 
  • ये हैं झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के 10 नियम...
    6. अगर हम झाड़ू का आदर करते हैं तो यह महालक्ष्मी की प्रसन्नता का संकेत है. 
  • ये हैं झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के 10 नियम...
    7. झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां से यह घर या बाहर के किसी भी सदस्य को दिखाई नहीं दे. 
  • ये हैं झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के 10 नियम...
    8. घर में यदि कोई छोटा बच्चा अचानक झाड़ू लगाने लगे तो कहते हैं कि इससे घर में अनचाहे मेहमान आने के योग बनते हैं. 
  • ये हैं झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के 10 नियम...
    9. नया घर बनाने के पश्चात उसमें पुराना झाड़ू ले जाना अपशकुन माना जाता है.
  • ये हैं झाड़ू का इस्‍तेमाल करने के 10 नियम...
    10.  सपने में अगर कोई नया झाड़ू लेकर खड़ा दिखे है तो यह सौभाग्य का प्रतीक होता है. 
  •  

    Looking for Muslim Singles? Check out Muslims4Marriage.com

    Tags