महाशिवरात्रि के उपाये , टोटके Maha Shivratri Ke Upay, Totke in Hindi - A2zvashikaranmantra World Famous Vashikaran Mantra Expert india 2019

Breaking

Friday, January 11, 2019

महाशिवरात्रि के उपाये , टोटके Maha Shivratri Ke Upay, Totke in Hindi

महाशिवरात्रि हिन्दुओं का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है| इसे भगवान शंकर की प्रिय रात्रि भी कहते है| ये बहुत ही बड़ा दिन है सभी हिन्दुओ के लिए और सभी लोग इसे बड़ी ही श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाते है| माना जाता है कि इसी दिन भोले बाबा की उत्पति हुई थी| इस दिन के साथ बहुत सारी कथाएं जुडी हुई है जो कि भोले बाबा से सम्बंधित है|

महाशिवरात्रि का दिन भोले बाबा को प्रसन्न करने का सबसे बढ़िया दिन है| वैसे तो भोले बाबा बड़ी ही आसानी से अपने भक्तो से प्रसन्न हो जाते है पर ये दिन कुछ खास है| भोले बाबा जब प्रसन्न होते है तो अपने भक्तो की हर मनोकामना पूर्ण करते है इसलिए उन्हें भोले नाथ कहते है| ज्योतिष में कई ऐसे उपाय जिसके करने से आपके जीवन में खुशहाली आती है और आपका जीवन सुखमय बीतता है| भोले बाबा को अगर आप जल्दी प्रसन्न करना चाहते है तो महाशिवरात्रि पर ये उपाय, टोटके का उपयोग करे|

महाशिवरात्रि के उपाये , टोटके Maha Shivratri Ke Upay, Totke in Hindi

महाशिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले उठ जाना चाहिए और स्नान करने वाले पानी में काले तिल डाले और इस जल से स्नान करे| स्नान के दौरान "ॐ नमः शिवाय" या "महामृत्युंजय मन्त्र" का जाप करे|

माना जाता है कि प्रदोष काल यानि के जब दिन और रात दोनों मिल रहे हो में भगवन शिव शंकर शिवलिंग में साक्षात् विराजमान होते है| इसलिए इस कल में भगवान भोले बाबा की पूजा अवश्य ही करनी चाहिए और अपनी जो भी इच्छा हो वो भोले बाबा को बता देनी चाहिए| भोले बाबा अवश्य और शीघ्र आपकी मनोकामना पूर्ण करते है|

भगवान शिव ईशान कोण के स्वामी है ऐसा शास्त्रो में लिखा है इसलिए शिवरात्रि को जब भी आप पूजा करने बैठे तो अपना मुख ईशान कोण की और करके ही बैठे और भगवन भोले नाथ की आराधना करे|

विवाह में आ रही रुकावटो को दूर करने का सबसे बढ़िया दिन है शिवरात्रि का| इसदिन जिनके विवाह में रुकावटे आ रही है वो लोग शिवलिंग पर केसर मिला हुआ मीठा दूध चढ़ाना चाहिए| इससे विवाह की सारी रुकावटे दूर होगी और विवाह के योग बनेगे|

धन के लाभ के लिए इस दिन नंदी (शिव जी का वाहन)जी को हरा चारा खिलाये| इससे आपके जीवन में खुशियाँ आएगी और आपके जीवन में सुख समृद्धि भी मिलेगी|

अगर आप अपने जीवन में प्रेम, परिवार का सहयोग, यश और बहुत ज्यादा धन और सम्पति पाना चाहते है तो इस उपाय को महाशिवरात्रि को करे| ये उपाय आप हर सोमवार को भी कर सकते है| पर इसदिन करने का बहुत ज्यादा महत्व है| इस दिन भगवान शंकर को शिवलिंग पर आँवला या आँवले के मुरब्बे का पीस अर्पित करे और उसपर शहद भी अर्पित करे| इससे भगवान भोलेनाथ बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है|

अगर आपके कारोबार या घर में आर्थिक संकट आ गया है या आपका व्यवसाय ठीक नही चल रहा तो आप इस उपाय को अवश्य करे| शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर अनार के फूल अर्पित करे और उस पर शहद भी चढ़ाये|

ये उपाय उन लोगो के लिए जो लोग किसी रोग से पीड़ित है या किसी लाभ बीमारी से जूझ रहे है| ऐसे लोगो को ये उपाय अवश्य ही करना चाहिए| इस उपाय को आप शिवरात्रि से आरम्भ करके हर सोमवार को करे| इससे आपको लाभ मिलेगा| शिवरात्रि को शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाये और साथ ही भगवन भोले बाबा से अपने अच्छे स्वस्थ की कामना करे|

कुछ और भी उपाय है जिनका ज़िक्र हम अपने आगामी पोस्ट में करेगे| अगर आपको और अधिक जानकरी की इच्छा हो तो आप हमारे Best Astrologer – RamJi से बात कर सकते है|
Looking for Muslim Singles? Check out Muslims4Marriage.com

Tags